क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में 1090 चौराहे पर हुआ भव्य आयोजन
हजारों प्रतिभागियों ने दौड़ में किया सहभाग, राष्ट्र निर्माण व पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा 1090 चौराहे पर अटल रन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर उपस्थित रहे। साथ ही, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, संस्कृत भारती न्यास, अवध प्रांत के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रबंधक अनिल अग्रवाल, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, ओलंपिक खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
इस आठ किलोमीटर लंबी दौड़ में विभिन्न सामाजिक संगठनों, विद्यालयों, बीएसएफ, सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों, छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस दौड़ के माध्यम से प्रतिभागियों ने अटल जी द्वारा स्थापित उच्च मानदंडों का अनुसरण करने की प्रेरणा ली और उनके योगदान को सम्मानपूर्वक स्मरण किया।