दैनिक इंडिया न्यूज़, हरदोई। जनपद हरदोई के थाना टोडियावा क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार लाल, पुत्र जयराम, निवासी अजीजपुर माजरा हरिहरपुर, तहसील एवं जिला हरदोई, अपनी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। खंड संख्या 189, रकबा 1.01280 हेक्टेयर, जो ग्राम अमेठिया, तहसील और जिला हरदोई में स्थित है, पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
आरोप है कि सर्वजीत, पुत्र चंद्रनाथ, कल्लू, पुत्र चंद्रनाथ, सुनील, पुत्र चंद्रनाथ, और धर्मेंद्र, पुत्र नंदकिशोर ने जबरन इस भूमि पर कब्जा कर अपना ट्रैक्टर और अन्य सामग्री खड़ी कर दी है। फरियादी हरिद्वार लाल ने इस मामले की शिकायत 7 नवंबर 2024 को तहसीलदार सदर से की थी। इसके बाद लेखपाल द्वारा भूमि की पैमाइश कर फरियादी को कब्जा दिलाया गया था।
लेकिन विपक्षी पक्ष ने न केवल कब्जा दोबारा कर लिया, बल्कि फरियादी को मारपीट कर भगा दिया। मजबूर होकर हरिद्वार लाल ने आज, 20 नवंबर 2024, एसडीएम कार्यालय में फिर से प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया है कि भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाकर फरियादी को न्याय दिलाया जाए।
रिपोर्ट: बृजभूषण अवस्थी