दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय मऊ में जनपद के स्कूल प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्कूल प्रबंधक उपस्थित रहे। इस बैठक में एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद और यात्रीकर अधिकारी श्री अरविंद कुमार जैशल ने प्रबंधकों से बातचीत की।
परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-172 वै०स०/प०आ०/2024, लखनऊ दिनांक 04.07.2024 के निर्देशों के अनुसार, परिवहन आयुक्त ने स्कूल वाहनों द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसके परिप्रेक्ष्य में प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे स्कूल वाहनों के सभी दस्तावेजों को पूर्ण कराएं और वाहनों का फिटनेस अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि केवल फिट वाहनों का ही परिवहन किया जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रबंधकों में दयानिधि उपाध्याय, महमूद अहमद (उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक), तारा सिंह चौहान (वरिष्ठ सहायक), किशुन राम (वरिष्ठ सहायक) शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, जनपद में 08 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक अभियान चलाकर अनफिट वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान, 08 जुलाई 2024 को 06 स्कूल वाहनों को निरुद्ध किया गया और 15 वाहनों का चालान भी किया गया।