
आधारशिला के साथ जनता को मिली सुरक्षा और सुविधा का भरोसा

लाखों की लागत से बनेगा अत्याधुनिक कार्यालय परिसर
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।मधुबन थाना परिसर से सटे स्थान पर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन और शिलान्यास के साथ हुआ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निर्माण से मधुबन, रामपुर और हलधरपुर थाना क्षेत्र के फरियादियों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सभी शिकायतों और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान एक ही परिसर में, व्यवस्थित ढंग से और शीघ्रता से किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यालय भवन की विशेषताएं:
क्षेत्राधिकारी कक्ष
कंप्यूटर कक्ष
स्टेनो कक्ष
आगंतुक कक्ष
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, एसआई मोहन प्रसाद, इंस्पेक्टर क्राइम बिजय प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राजेश सिंह, एसआई नितेश कुमार मौर्या, एसआई अशोक तिवारी, एसआई दिलीप पटेल, ऋषभ राय, फतहपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, प्रमोद कुमार मल्ल, डॉ. रवींद्रनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह, मीरा यादव, बलवंत चौधरी, राकेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।