दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन । पुलिस की बेहतरीन कार्यों से मधुबन में अलग-अलग क्षेत्रों से छह माह में गुम हुए 5 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी मोबाइल उनके स्वामियों को सौंप दिया। इसके साथ ही पुलिस ने गुम हुए मोबाइल ढूंढने के लिए सर्विलांस प्रभारी का नंबर व थाना में पेटिका स्थापित करवा दी है। ताकि आसानी से प्रार्थना पत्र लिखकर पेटिका में जमा कर पुलिस व सर्विलांस की टीम की मदद से मोबाइल खोजी जा सके। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह व थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पिछले छह माह में लोगों के मोबाइल फोन गुम होने की अनेक शिकायतें मिली थी। इन मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए स्वाट एवं सर्विलांस की टीम को लगाया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं । शनिवार को मधुबन थाना परिसर में सभी मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंप दिए गए । थाना परिसर में पीड़ितों को उनका मोबाइल जब वापस मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। कुल अलग-अलग क्षेत्रों के 5 लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वही पुलिस की नेक पहल पर सभी पीड़ित लोगों ने टीम का धन्यवाद बोल कर आभार व्यक्त किया।
2023-07-22