
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।
मधुबन पुलिस के द्वारा शनिवार की शाम को यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने 315 वाहनों का चालान करने के साथ ही 7 वाहनों को सीज कर दिया । थाना प्रभारी राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही । पुलिस के द्वारा 19 नवम्बर से पुलिस अवैध वाहनों, काली फिल्म, बिना नम्बर प्लेट, हूटर लगे वाहन, ओवरलोडिंग वाहनों, जाति सूचक शब्द व बिना अभिलेख के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त दिखाई दे रही है । शनिवार को हुई इस कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित 11 बस और 32 टैम्पो का पुलिस द्वारा चालान किया गया । इनमें दो बस और दो टैम्पो को सीज कर दिया गया। ओवरलोड सवारी लेकर चलने वाले 23 वाहनों के चालान किए गए जब की हूटर लगाकर चलने वाले 13 वाहनों के चालान करने के साथ ही काली फिल्म लगाकर चलने वाले 13 वाहनों के भी चालान काटे गए । बिना नंबर प्लेट व नंबर प्लेट पर लिखे जाति सूचक शब्द लिखकर चलने वाले 17 वाहनों के चालान काटे गए । साथ ही एक वाहन को सीज कर दिया गया । बिना दस्तावेज के वाहन चलाने वाले कुल 206 वाहनों के चालान किए गए । चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील के साथ ही दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर चलने व चारपहिया वाहनों को सीटबेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने की अपील किया ।
