
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।
मधुबन पुलिस ने रविवार को अलग अलग स्थानों से गैंगस्टर में निरुद्ध दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । इनके पास से दो तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया वहीं दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है । प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की सुबह करीब 5.15 बजे भैरोपुर मंदिर के पास से लगभग 100 मीटर पहले गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अंताब उर्फ सोनू निवासी कैथवली धर्मपुर कसायार को गिरफ्तार कर लिया । वहीं इससे पहले सुबह 4.35 बजे सोनू निवासी जीवापार को मधुबन दुबारी रोड स्थित बवलापुल से गिरफ्तार कर लिया ।
