महाकुंभ अवलोकन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने किया स्वागत

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का अवलोकन किया और संगम पर पूजन-अर्चन कर तीर्थराज प्रयाग की महिमा को नमन किया। उन्होंने ₹5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘कुंभ SahAIyak’ चैटबॉट लॉन्च कर तीर्थयात्रियों के लिए तकनीकी सहायता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“जिस तीर्थराज प्रयाग की महिमा स्वयं भगवान ने गाई है, वहां पूजन-अर्चन कर हृदय प्रसन्न है। अक्षय वट के दर्शन का सौभाग्य मिला, जो भारत की अमर चेतना का प्रतीक है।”

इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री का यह कदम सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। महासंघ महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होने का आवाहन करता है।”

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और कई अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रयागराज के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *