महाकुंभ-2025: प्रयागराज की वैश्विक ब्रांडिंग का ऐतिहासिक अवसर-CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

दैनिक इंडिया न्यूज़,प्रयागराज, 7 दिसंबर 2024 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज को वैश्विक पहचान दिलाने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से महाकुंभ को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2019 ने प्रयागराज की छवि को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया था और महाकुंभ-2025 इस गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराजवासियों के लिए ‘अतिथि देवो भवः’ का भाव प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार ‘दिव्य, भव्य, डिजिटल’ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जो अब तक के सभी कुम्भ पर्वों से कहीं अधिक भव्य और दिव्य होगा।”

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के 13 दिसंबर 2024 के प्रयागराज दौरे से पूर्व 10 से 12 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वयं इस अभियान में रुचि लें और आमजन को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025, भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, विविध सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का विश्वव्यापी साक्षात्कार कराएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को प्रयागराज की पौराणिक, ऐतिहासिक और आधुनिक महत्ता से परिचित कराएं। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका और कुम्भ-2019 की स्वच्छता व सुव्यवस्था की जानकारी भी साझा करें।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों में पूरी सतर्कता बरतने और जनता की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराजवासियों का सहयोग इस आयोजन की सफलता के लिए बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज को एक नई वैश्विक पहचान देगा और सनातन भारतीय संस्कृति का गौरव पूरी दुनिया में फैलाएगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *