दैनिक इण्डिया न्यूज़ लखनऊ।इस वर्ष सम्पूर्ण राष्ट्र मे गणतंत्र दिवस व बसन्तोत्सव अत्यंत उल्लास पूर्ण वातावरण मे मनाया गया।पद्मश्री डा एस सी राय पार्क (ई पार्क) महानगर मे महानगर विस्तार जनकल्याण समिति द्वारा झंडारोहण पश्चात राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी एक ही दिवस पर होने से दोनों उत्सव भारत माता व ज्ञान की देवी मां स्वरस्वती की उपासना से प्रारम्भ हुए।मुख्य अतिथि डॉ संजीव मिश्र कुलपति अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह पूर्व कुलपति अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, डॉ आलोक धवन निदेशक सेंटर आफ बायोमेडिकल रिसर्च, डॉ जी के सिंह पूर्व निदेशक एम्स पटना व प्रसिद्ध अस्थि शल्य विशेषज्ञ,श्री गौरव नायक संगठन मंत्री,संस्कृतभारती अवधप्रान्त, श्री पवन चौहान सदस्य विधान परिषद ने इस अवसर पर सहभागिता कर उपस्थित जनों को अपने विचारों से लाभान्वित किया। श्री जे पी सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि राष्ट्र नये इतिहास को रच रहा है। संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान को संस्कृत भाषा मे अनुवाद करने का निर्णय हर भारतीय को गौरवान्वित करने की दिशा व संस्कृत के महत्व को उसका उचित स्थान प्रदान कराने की दिशा मे महत्वपूर्ण निर्णय है।भारत आज सैन्य सामाग्री निर्यातक के रूप अग्रणी भूमिका मे पहचान बना रहा है।श्री जे पी सिंह ने उत्तर प्रदेश से श्री मुलायम सिंह यादव जी को पद्म विभूषण व सात विभूतियों को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने के लिए शुभकामनाए ज्ञापित की व अंडमान निकोबार के इक्कीस दीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से करते हुए उतर प्रदेश के कैप्टन मनोज पांडेय जी के नाम से नामकरण किए जाने पर केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डा संजीव मिश्र जी ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्र के आर्थिक विकास व विश्व मे प्रमुख स्थान प्राप्त करने एवं जन जन तक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के सकारात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व हर जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित भावों से आलोकित किया। श्रीपवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य जी ने उपस्थित नवयुवकों न्यूनतम बारह घंटे जीवन लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संकल्पित कराते हुए पुरस्कार वितरण किया। डा आलोक धवन व डा जी के सिंह जी ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए प्रदान करते हुए समाज के प्रति कर्तव्यों से सचेष्ट करते हुए राष्ट्र निर्माण मे योगदान हेतू प्रेरित किया। वारियर्स डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडेमी ने विजयी छात्रो को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। श्री जे पी सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति ने समस्त अतिथियों,उपस्थित नागरिकों,छात्रों व सहयोगियो का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया।
2023-01-28