महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर भ्रमण के दौरान स्थानीय समस्याओं पर ध्यान दिया

सचिव ने नाले और सड़क कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

पुष्प प्रदर्शनी आयोजन के लिए शीघ्र बैठक का प्रस्ताव

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर के विकास कार्यों और जन समस्याओं की समीक्षा के लिए आज सुबह नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने महानगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ निर्माण और साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। इस क्रम में गोल मार्केट, महानगर में उनकी अनिर्धारित भेंट महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह से हुई।

सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह ने महापौर का ध्यान क्लासिक रेस्टोरेंट के पीछे निर्माणाधीन नाले, सीवर और सड़क की धीमी प्रगति पर आकर्षित किया। उन्होंने इन कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि स्थानीय व्यापारियों को हो रही असुविधाओं का समाधान हो सके।

इसके अतिरिक्त, सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. एस.सी. राय पार्क, महानगर विस्तार में परंपरागत पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के लिए दिए गए प्रस्ताव पर महापौर को पुनः स्मरण कराया और शीघ्र बैठक बुलाने का अनुरोध किया।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता दिखाते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके लिए जितेंद्र प्रताप सिंह ने महापौर का आभार प्रकट किया और उनकी सहृदयता की प्रशंसा की।

Share it via Social Media

1 Comment

  1. लखनऊ स्वच्छता अभियान सफलता पूर्वक चलाने के लिए आपको तथा आपकी टीम को साधुवाद ।मै श्याम नगर खुर्रमनगर का वासी हूँ और मुझे यह कहते हुए लज्जा का अनुभव हो रहा है कि हमारी कालोनी आपके स्वच्छता अभियान को विफल बनाने का कुत्सित कार्य कर रही है ।श्यामनगर खुर्रमनगर के प्रवेश द्वार पर रामभवन के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है।इस स्थान को एक तरह से अनधिकृत कूड़ाघर बना दिया गया है। यहाँ पर कुछ कूड़े वाले ट्राली से कूड़ा लाकर फेंक जाते हैं।फिर दिनभर कुत्ते उस कूड़े को कालोनी के आवासों के सामने बिखेरते हैं और यह लखनऊ के स्वच्छता अभियान को मुँह चिढ़ाने के लिए काफ़ी है।प्रात:काल नगरपालिका की गाड़ी कूड़ा उठाती है पर दिनभर पुनः कूड़ा फेंकने का क्रम जारी हो जाता है ।यहाँ से माउंटबेरी स्कूल के बच्चे स्कूल जाते हैं जिनका डेंगू जैसे रोग की संभावना इस मोड़ पर स्वागत करती है ।मैं श्याम नगर वासियों की तरफ़ से निवेदन करता हूँ कि यहाँ कूड़ा फेंकना बंद करवा दे।यहाँ एक बोर्ड महानगरपालिका की तरफ़ से लगवाने की व्यवस्था करें कि इस स्थान पर कूड़ा डालना दंडनीय अपराध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *