
प्रभु श्रीराम से की महापौर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना

जनसेवा के प्रति महापौर की निष्ठा को बताया अनुकरणीय
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रविवार को लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल से मिलने सपरिवार उनके कैम्प आवास पहुंचे। जानकारी के अनुसार महापौर सुषमा खर्कवाल के पैर में चोट लग गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही अध्यक्ष सपत्नीक उनका हालचाल लेने पहुंचे।
उन्होंने महापौर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की और कहा कि “ईश्वर से कामना है कि आप जल्द स्वस्थ होकर पुनः राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों की अगुवाई करें। आपकी सक्रिय भागीदारी से नगर का निरंतर विकास हो रहा है और आपकी अनुपस्थिति नगरवासियों को खल रही है।”
जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि महापौर सुषमा खर्कवाल न केवल एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि उनकी कार्यशैली में सेवा, करुणा और दृढ़ संकल्प की भावना है। उन्होंने कहा, “हमारी महापौर जितनी लोकप्रिय हैं, उतनी ही उदार हृदय की भी हैं। वे जन-जन को ‘मातृभाव’ से देखती हैं और उनके हितों के लिए निरंतर कार्यरत रहती हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि गणेश जी का विशेष आशीर्वाद महापौर पर है और यही कारण है कि कठिन परिस्थितियों में भी वे सदैव मुस्कराते हुए जनता की सेवा करती हैं। उन्होंने महापौर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए यह विश्वास जताया कि वे बहुत जल्द फिर से पूर्ण रूप से सक्रिय होंगी और लखनऊ को स्मार्ट व स्वच्छ नगर बनाने की दिशा में अपने संकल्पों को आगे बढ़ाएंगी।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष का यह मानवीय संवेदना से जुड़ा कदम न केवल संगठन की जनसंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जनसेवा में लगे व्यक्तित्व एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनकर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।