मुख्यमंत्री के आदेशों को पलीता लगाते सरकारी अधिकारी

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद भी नहीं हुई राजधानी की सड़के गड्ढा मुक्त ।

जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश पारित कर कहा था की दीपावली से पहले राजधानी की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए ।

आदेश पारित होते ही आनन फानन में नगर निगम ,एलडीए एवं कई विभागों के अधिकारियों ने मीटिंग कर राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लिया था ।

कहते है आदेश तो बनते है तोड़ने के लिए ।

लेकिन दीपावली के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी राजधानी की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं।

जिसके कारण हल्की सी बारिश में जल भराव होता है और आम नागरिक को पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । साथ ही एक्सीडेंट का भी खतरा बढ़ जाता है ।

यह तस्वीर चारबाग स्थित सुदर्शन सिनेमा के सामने की जहां आज भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं

अब इसे प्रदेश के मुखिया के आदेशों की अवहेलना माना जाए या फिर अधिकारियों की लापरवाही।

अब खबर छपने के बाद संबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री के सपनो को साकार कर गढ्ढा मुक्त करते है या उसी प्रकार छोड़ देते है।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *