मुख्यमंत्री जी नें किया उचित दर विक्रेताओं को सी0एस0सी0 के साथ जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज , उत्तर प्रदेश

मऊ । मुख्यमंत्री जी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के उचित दर विक्रेताओं का लाभांश वृद्धि तथा उचित दर विक्रेता को सी०एस०सी० के साथ जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारम्भ गोरखपुर से किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय मनोज राय की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं उचित दर विक्रेता के दुकानदारों द्वारा द्वारा देखा गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपुल सिन्हा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देवी प्रसाद विश्वकर्मा, दिनेश कुमार एवं अरुण प्रकाश यादव, तथा पूर्ति निरीक्षक कुमार सौरभ सिंह, रवि रंजन, कु० हर्षिता राय, शरद कुमार सिंह, साजिद शिकोह तथा जिला समन्वयक सी०एस०सी० पंकज यादव, आई०एम०पी०डी०एस० पवन राय तथा आपूर्ति विभाग के अन्य कर्मचारीगण तथा सभी विकास खण्डों में भी उचित दर विक्रेताओं द्वारा लाइव प्रसारण देखा गया। उक्त कार्यक्रम में उचित दर विक्रेताओं के द्वारा वितरित किये जा रहे खाद्यान्न का लाभांश 20 रुपये प्रति कुन्तल बढ़ाया गया तथा उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार तथा उन्हें ‘स्वावलम्बी बनाने के लिए सी०एस०सी० के माध्यम से जोड़ा गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *