04 लाख से अधिक बेटियों के विवाह सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने बताया ऐतिहासिक अवसर
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,वाराणसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पिण्डरा में एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 10,000 रुपये मूल्य के वर-वधू के कपड़े और अन्य घरेलू सामग्री प्रदान की गई। इसके अलावा, 6,000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन पर खर्च किए गए, ताकि कार्यक्रम भव्यता से सम्पन्न हो सके।
प्रदेश में इस योजना के माध्यम से अब तक 04 लाख से अधिक बेटियों के विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यदि इन बेटियों के अभिभावक अपने घरों में शादी करते, तो हम सभी शामिल नहीं हो पाते। यह हमारा सौभाग्य है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं और अन्य जनप्रतिनिधि इस शुभ अवसर के साक्षी बने हैं। यह दिन आपके जीवन में ऐतिहासिक और स्मरणीय रहेगा।”
कार्यक्रम को विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह बेटियों के सम्मान और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, अन्य जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पूर्व, मुख्यमंत्री ने नेशनल इंटर कॉलेज, पिण्डरा के प्रांगण में प्रसिद्ध समाजसेवी विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।