निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम रजिस्ट्रेशन वाले सेवा प्रदाताओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि तीन जून को प्राप्त लक्ष्य 2813 के सापेक्ष सत प्रतिशत नामांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। जिनमें से 432 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। शेष अंडर ट्रेनिंग में है। एसेसमेंट में देरी होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने आईटीआई प्रधानाचार्य को इस संबंध में पत्र लिखने के निर्देश दिए। यूपीएसडीएम के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दिनांक 9 एवं 24 जनवरी को प्राप्त लक्ष्य तथा दिनांक 15 फरवरी को प्राप्त नए लक्ष्य के संबंध में भी मुख्य विकास अधिकारी ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान 15 फरवरी को प्राप्त लक्ष्य हेतु संबंधित सेवा प्रदाता द्वारा कोई भी रजिस्ट्रेशन अब तक ना करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही बैच का निर्माण कर प्रशिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डीडीयूजीकेवाई के तहत होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा के दौरान सेवा प्रदाता एजेंसियों की अत्यंत धीमी प्रगति मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर ही इसे पूर्ण करने को कहा। साथ ही जिन सेवा प्रदाता के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं थे,उनके खिलाफ पत्र लिखने के भी निर्देश प्रधानाचार्य आई टी आई को दिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित रोजगार मेला, कैरियर काउंसलिंग एवं सेवा मित्र व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया जनपद में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 39 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, जिसके तहत 5822 लोगो का चयन किया गया है। सेवा मित्र व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सेवा प्रदाता एजेंसी को सभी बच्चों का सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई,जिला सेवायोजन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं सेवा प्रदाता एजेंसीयो के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।