मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

खराब प्रगति वाले विभागों को अगली बैठक तक रैंकिंग सुधारने के निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान जनपद की रैंकिंग संतोषजनक न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय, बेसिक शिक्षा कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय समेत सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप सोलर स्थापना कार्य शीघ्र पूर्ण करें, जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में परियोजना निदेशक ने बताया कि भेजे गए प्रस्तावों पर लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को सर्वे कर पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन में सी ग्रेड प्राप्त होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को अगली बैठक तक ग्रेड सुधारने को कहा गया। 15वें वित्त आयोग में बी ग्रेड आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

पर्यटन विभाग की धीमी परियोजनाओं पर कार्यकारी संस्थाओं को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। वन विभाग की जियो टैगिंग स्थिति असंतोषजनक मिलने पर सीडीओ ने पौधारोपण के शत-प्रतिशत जियो टैगिंग के निर्देश दिए।

प्राथमिक शिक्षा विभाग में मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को ए ग्रेड में लाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में पशुपालन, प्रोबेशन, श्रम, उद्यान एवं पंचायती राज विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गई। जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, उन्हें अगली बैठक तक सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *