वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ । यातायात माह नवम्बर -2021 को प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, TSI-मो0 रूस्तम खान, TSI-राम अचल पाल ,HCP रमेश कुमार, हे0का0 सुनील कुमार सिंह, का0 प्रवीण कुमार, का0 संजय यादव, होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह टीम के साथ, गाजीपुर तिराहा, बाल निकेतन तिराहे,आजमगढ़ तिराहा, भीटी , सदर चौक पर ई-रिक्सा चालको/टेम्पो चालको/टैक्सी चालको/बस चालको/ट्रक चालको /परिचालको को यातायात नियमो व संकेतो के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी व यातायात नियम लिखे हैण्डबिल वितरित किये गये। वाहन चालको/पैदल यात्रीगण को यातायात नियमो के वारे मे जानकारी प्रदान की गयी व बताया गया कि वह अपने साथ सभी प्रकार के वैध प्रपत्र लेकर चले जैसे रजिस्ट्रेशन, डी0एल0, इंशोरेन्स, फिटनेश लेकर चले तथा कोविड-19 के नियमो का पालन करे ।
इसी क्रम मे बलिया मोड , भीटी चौक आदि स्थानो पर यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको/स्वामियो के विरूद्ध प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, TSI-मो0 रूस्तम खान, TSI-राम अचल पाल ,HCP रमेश कुमार, हे0का0 सुनील कुमार सिंह, का0 प्रवीण कुमार,का0 उमाकान्त मौर्या , का0 संजय यादव होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो के उल्लघन पर कुल 106 वाहनो से 147500 रू0 का पेएण्डिग ई –चालान किया गया ।