दैनिक इंडिया न्यूज़, 10 अगस्त 2024 – पूर्व निर्धारित समयानुसार राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह की शिष्टाचार भेंट देश के सर्वमान्य और लोकप्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई। उनके सरल और आत्मीय भावों से बंधे बड़ी संख्या में लखनऊ से पहुंचे नगरवासियों से भेंट कर उन्होंने उनकी भावनाओं और कार्यों से अवगत होते हुए निदान के लिए तत्परता दिखाई। इसी क्रम में, जितेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवध प्रान्त ने उनके और उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं करते हुए आगामी 16 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो रहे संस्कृत सप्ताह के विषय से उन्हें अवगत कराया। इस संस्कृत सप्ताह में संस्कृत भाषा और साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं से अवगत कराते हुए संस्कृत के महत्व पर उनके विचार संकलित किए गए। इन विचारों को संस्कृत सप्ताह में राष्ट्र भर में प्रसारित करने के लिए स्वीकृत प्रदान की गई, जो कि संस्कृत भाषा उन्नयन में महत्वपूर्ण कथन के रूप में स्वीकार की गई। राजनाथ सिंह ने संस्कृत को विश्व की प्राचीनतम भाषा बताते हुए आधुनिक विज्ञान और चिकित्सा का आधार कहा।
इस भेंट में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संस्कृत सप्ताह 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 22 अगस्त 2024 तक सम्पूर्ण राष्ट्र में मनाया जाएगा और संस्कृतभारती अवध प्रान्त संगठन द्वारा प्रत्येक विद्यालयों और सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ मनाया जाएगा। राजनाथ सिंह ने लखनऊ के निरंतर तीव्र गति से हो रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संतोष प्रकट करते हुए कहा कि अभी भी उनकी कल्पना में कई विषय हैं जिन्हें वह शीघ्र मूर्त रूप प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। लखनऊ को विश्व के श्रेष्ठतम उन्नत महानगरों की श्रेणी में लाने के लिए वह समर्पित और संकल्पित हैं।