धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान आने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के लिए मऊ जनपद के 146 सीट के लिए 1166 छात्रों ने परीक्षा दिया।जिसमे 146 छात्र छात्रवृति के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए है।जिसमे न्यूनतम कटआफ 79 अंक गया है। इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल मधुबन की शिवानी गुप्त ने 122 अंक अर्जित कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही इस विद्यालय के प्रियांशु विश्वकर्मा ,मनीषा, गौरव ने भी अपना परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम रोशन किए है। जिला में प्रथम स्थान दर्ज करने वाली शिवानी गुप्ता ने बताया कि आगे चलकर वह आईएएस बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गणित शिक्षक राजबहादुर सिंह,माता,पिता को दिया। वही गंगऊपुर कंपोजिट विद्यालय से अंकिता राजभर अमिता चौहान, पवन चौहान तो कम्पोजिट विद्यालय लोकया से नितिन मद्धेशिया, मिथिलेश, प्रिया तो कम्पोजिट विद्यालय कुंडा से चंदन व रेशमा तथा कंधरापुर विद्यालय से श्वेता यादव ने बाजी मारी। सभी सफल बच्चों को 12 हजार रूपए प्रति वर्ष कक्षा 9 से कक्षा-12 तक कुल 48 हजार धनराशि दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी बबलू ठठेरा व शमशेर अहमद पाकीजा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन कन्हैया यादव ने किया। इस मौके पर रणंजय मल्ल, राधेश्याम पाण्डेय,संजय सिंह,तारकेश्वर पाण्डेय,वकील सिंह,भीम गुप्ता, विनोद मद्धेशिया,सत्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
2023-04-20