सोशल वेलफेयर अवार्ड के सफल आयोजन पर बेटी और दामाद की भूरी-भूरी प्रसंशा की:पवन सिंह चौहान
ऐश्वर्य उपाध्याय दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। हर साल की ही तरह 1 जुलाई को डॉ बिधान चंद्र राय की याद में उनकी जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2023) के अवसर पर वॉगा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुँचे एम एल सी पवन सिंह चौहान ने सोशल वेलफेयर अवार्ड से समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को मान्यता दी, जो लोग समाज में श्रेष्ठ, उत्कृष्ट कार्य कर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य वॉगा हॉस्पिटल द्वारा हर शनिवार को विशेष व्यक्तियों द्वारा जनसेवा में उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करने का एक अद्वितीय पहल है और इसकी प्रशंसा योग्य है।
सोशल वेलफेयर अवार्ड के सफल आयोजन पर बेटी और दामाद की भूरी-भूरी प्रसंशा की
चिकित्सक दिवस के अवसर पर पवन सिंह चौहान ने बेटी डॉ. पल्लवी सिंह और प्रिय दामाद डॉ. वैभव प्रताप सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी और सोशल वेलफेयर अवार्ड कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई भी प्रकट की।
समाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सभासद, ग्राम प्रधान, बी डी सी किए गए सम्मानित : सोशल वेलफेयर अवार्ड 2023
वहीं बीते 24 जून को वॉगा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने सोशल वेलफेयर अवार्ड से समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को मान्यता दी है, जो समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। इस आयोजन में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को करने हेतु एम एल सी. व एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया जो इस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आये सभी सदस्यों में आये ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत, निर्वाचित सभासद कपिल देव, मोहम्मद असलम, इकरामउदीन, अनीस अहमद, विनय यादव, एनियल हक, कमर अली, प्रेमचंद, सोहेल अहमद ,महेंद्र शुक्ला, सुशील कुमार मौर्या, संतोष, राम सिंह यादव, रामकुमार वर्मा, चक्र सुदर्शन पाण्डेय, आर्यन राज, अवध सलाउद्दीन को समाज में किये जाने वाले उत्कर्ष कार्यों के लिये उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह् और प्रमाणपत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वागा हस्पिटल की डायरेक्टर डाक्टर पल्लवी सिंह और इप्सम मेडिकेयर के डायरेक्टर डाक्टर वैभव प्रताप सिंह भी उपस्थित थे ।
इस मौके पर डा. वैभव ने बताया कि वागा हॉस्पिटल ने लगभग तीन वर्षों से 5000 आयुष्मान कार्ड धारकों को चिकित्सा का लाभ दिया। जिसमें 2225 नेत्र का ऑपरेशन डॉक्टर पल्लवी सिंह ने किया। हर तरह की चिकत्सिया जांच को पूरे भारतवर्ष में मान्य हैं जो कि वागा हॉस्पिटल में किया जाता रहा है। एमएलसी पवन सिंह ने कहा कि वागा मेदांता, मेडिकल कॉलेज के स्तर की देखरेख व उपचार इस हॉस्पिटल में किया जाता हैं। इस हॉस्पिटल में सुदूर जिलों जैसे कि सीतापुर,अम्बेडकरनगर, औरैया, आजमगढ से आ रहे गरीब वंचित लोगों को वो सारी सुविधाएं सरकारी हॉस्पिटल के दर से भी देने का प्रावधान है।