शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों को मिली व्यावहारिक शिक्षा
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ: श्री जय नारायण मिश्र इंटर कॉलेज (केकेसी) चारबाग, लखनऊ के भूगोल विभाग ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए माता चंद्रिका देवी मंदिर पर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों ने मंदिर के दर्शन के साथ-साथ वहां की भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने सीखी अहम बातें
गमती नदी के तट पर स्थित इस मंदिर के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें नदी के अपवाह तंत्र, मिट्टी की संरचना, पर्यावरण, भौगोलिक स्थिति, और आस-पास की कृषि गतिविधियों से अवगत कराया गया। छात्रों को बताया गया कि इस क्षेत्र में किस प्रकार की खेती होती है और पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन-से वृक्षों का रोपण किया जा सकता है।
शिक्षा का नया आयाम
भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव देना था। भूगोल विभाग के प्रमुख बृजेश द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों में पर्यावरण की समझ और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में सर्वेक्षण और व्यावहारिक शिक्षा का विशेष महत्व है।
शिक्षकों और छात्रों का सहयोग
इस भ्रमण में प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों का मार्गदर्शन छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों को भ्रमण के दौरान जरूरी जानकारियां दीं।
यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्होंने न केवल पर्यावरण और भौगोलिक तथ्यों के बारे में जाना, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की महत्ता को भी समझा।