दैनिक इंडिया न्यूज़ ;लखनऊ के प्रथम नगर प्रमुख स्व श्री राज कुमार जी व उनके पौत्र स्व मनोज कुमार जी की स्म्रति मे मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त की उपस्थित मे सर्वसमाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतू पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया ।परिवार के सदस्यों श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव पुत्रवधू,प्रपौत्र श्री युवराज कुमार, श्रीमती शैली प्रसाद सहित बड़ी संख्या मे बालक,बालिकाओं सहित स्व श्री राज कुमार स्म्रति समिति के संयोजक श्री रवीन्द्र काचरू जी,सदस्य श्री शरद श्रीवास्तव, श्री गिरीश जोशी,श्री विश्वनाथ,श्री केशव श्रीवास्तव, श्री उमाकांत श्रीवास्तव, श्री महेश तिवारी आदि ने सहभागिता कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह ने अपने सम्बोधन मे परिवार के सदस्यों को अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त कर कहा कि श्री राज कुमार जी मेयर अत्यंत सादगी,ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ,त्याग की प्रतिमूर्ति थे।आज भी उनकी कार्यपद्धति अनुकरणीय है।लखनऊ नगर निगम के इतिहास मे उनका नाम स्वर्णिम शब्दों मे अंकित है। श्रीमती माधुरी जी ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित कर सभी सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किआ। लगभग चालिस बच्चों को पर्यावरण संरक्षण भाव से शिक्षण सामग्री पुराने समाचार पत्रों से आवृत कर प्रदान कर विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों मे शिक्षा के प्रति सजग वातावरण निर्माण करने मे यह कार्यक्रम सफल रहा।
2023-04-05