नगर निगम स्वच्छता समिति की बैठक हुई, नालों और सीवरों की सफाई पर दिया गया ध्यान
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।आज श्री सुनील मिश्रा जी, प्रदेश स्वच्छता समिति के प्रभारी एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता मे नगर निगम स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति विवेकानंद वार्ड की विशेष बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में श्री इन्द्र जीत सिंह नगर आयुक्त, श्री के एल गुप्ता महानिदेशक पुलिस (सेवानिवृत्त), श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त, श्री अजय पांडे जी अध्यक्ष विवेकानंद वार्ड स्वच्छता समिति, निवर्तमान पार्षदगण सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
गौष्ठी में श्री गुप्ता जी ने वर्षा पूर्व सभी नालों, सीवर की सफाई व मरम्मत करने की अपेक्षा व्यक्त की है। इसके अलावा श्री इन्द्र जीत सिंह ने लखनऊ नगर को राष्ट्र में श्रेष्ठतम स्थान प्रदान कराने के लिए जन-सहभागिता के महत्व को उजागर किया।
गृह कचरा से खाद व प्राकृतिक गमला खेती के महत्व से समस्त उपस्थित लोगों को शिक्षित किया गया। श्री सुनील मिश्रा जी ने सीवर, बिजली, जल और स्वच्छता के मानकों पर समिति के महत्व एवं कार्य-पद्धति को संज्ञापित करने के साथ ही नव गठित समिति के दायित्वों से सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अवगत कराया।
गोष्ठी में इंद्रजीत सिंह ने कहा
स्वच्छता और स्वस्थता मनुष्य के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए, नगर निगम लखनऊ ने स्वच्छता और स्वस्थता के प्रति अपनी जिम्मेदारी जानते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में सफाई और स्वच्छता को प्रोत्साहित करते हुए ‘स्वच्छ लखनऊ-स्वस्थ लखनऊ’ अभियान का शुभारंभ किया है।
इस अभियान के तहत हम सभी को नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए जुटने की अपील करते हैं। आप सभी हमारे साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं।
हमारा मकसद है कि शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग दिखाएं। हमारी टीम आपको सभी विषयों में सहायता करेगी, तो आप सभी हमारे साथ जुड़कर स्वच्छता और स्वस्थ जीवन का समर्थन करें।
श्री जे पी सिंह अध्यक्ष, संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त ने आज की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज नगर निगम आपके द्वार आया है तो हम सब का भी दायित्व है कि अपने सामाजिक कर्तव्यों का अनुपालन कर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं कचरा निस्तारण मे सहयोग कर अपने नगर को राष्ट्र मे प्रथम स्थान पर स्थापित कर गौरवान्वित होने के आलोक मे सहयोग व सहभागिता करें। श्री इन्द्र जीत सिंह नगर आयुक्त सहित समस्त नगर-निगम के अधिकारियों व कर्मचारीगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वच्छता समिति के पदाधिकारीगण व सदस्यों का भी आभार व्यक्त कर साधुवाद ज्ञापित किया।
Tikait rai talab phase two house no.LIG 674 ke samney ka Nala choke hai naley ki silt aur gandagi road pe hai jiskaran chalna muskil hai aur nagar nigam ya kisi bhi agency ka koi bhi karamchari nhi aya aap swayam iski stithi dekh saktey hai tatkal safai karaye