लखनऊ में बसेगा नया शहर: एलडीए ने जारी किया वेलनेस सिटी का लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट

विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगी वेलनेस सिटी

ग्रीन बेल्ट और अस्पतालों का हब बनेगा यह नया शहर

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, सुल्तानपुर रोड: बढ़ती आबादी और शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने वेलनेस सिटी के लेआउट को जारी कर दिया है। यह नई आवासीय योजना 1,199 एकड़ में फैली होगी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, हरियाली और चिकित्सा सेवाएं शामिल होंगी।

प्लॉट और फ्लैट की विशेषताएं

वेलनेस सिटी में 2,000 प्लॉट विकसित किए जाएंगे, जो 76.83 एकड़ में फैले होंगे। ये प्लॉट 700 से 3000 वर्ग फीट तक के होंगे। सुल्तानपुर रोड पर स्थित ये प्लॉट बेहद मूल्यवान होंगे। एलडीए इन प्लॉटों की बिक्री स्वयं करेगा।

इसके अलावा, 362.41 एकड़ में 10,000 फ्लैट विकसित किए जाएंगे। ग्रुप हाउसिंग के ये फ्लैट निजी बिल्डर बनाएंगे। एलडीए इन भूखंडों की नीलामी के माध्यम से बिक्री करेगा, ताकि गुणवत्ता युक्त फ्लैट तैयार किए जा सकें।

हरियाली और पार्कों का विशेष प्रावधान

वेलनेस सिटी को हरियाली से भरपूर बनाया जाएगा। यहां 204 एकड़ में पार्क विकसित किए जाएंगे। परियोजना में 17% भूमि को ग्रीन बेल्ट और पार्कों के लिए आरक्षित किया गया है। यह शहर प्रदूषण मुक्त और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगा।

चिकित्सा सुविधाओं और व्यावसायिक केंद्र

इस परियोजना में 150 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक अस्पताल और मेडिकल मार्केट बनाए जाएंगे। यहां बड़े अस्पतालों के साथ-साथ दवाओं का विशाल बाजार भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, 57.10 एकड़ में शॉपिंग मॉल, बाजार और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स होंगे।

आधुनिक सुविधाएं और परिवहन व्यवस्था

एलडीए ने 45.44 एकड़ में बिजली घर, नलकूप, सार्वजनिक शौचालय और पेट्रोल पंप जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रावधान किया है। इसके अलावा, 253.67 एकड़ में चौड़ी सड़कों का निर्माण होगा, ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे।

शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वेलनेस सिटी का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

वेलनेस सिटी, लखनऊ में एक आधुनिक और विकसित आवासीय क्षेत्र के रूप में उभरेगी, जहां लोग विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ जीवन बिता सकेंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *