लूटी गई चेन संग चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद
पीजीआई पुलिस का गुडवर्क
उदय राज
डी डी इंडिया न्यूज
लखनऊ। पीजीआई पुलिस द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान तीन शातिरों को चोरी की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया गया है शातिरों के पास से पुलिस को महिलाओ से लूटी गई चेन समेत अवैध असलहा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है| गिरफ्त में आये शातिरों को पुलिस ने लूट व चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |एडीसीपी पूर्वी मो कासिम आब्दी ने अनावरण करते हुए बताया कि गुरुवार को वृन्दावन स्थित चिरैयाबाग रेलवे अंडरपास के निचे चलाये जा रहा चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सुचना पर चोरी की दो मोटरसाइकिल से घूम रहे तीन शातिरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है | शातिरों की जामा तलाशी दौरान महिलाओ से लूटी गई एक चेन व एक चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है वहीँ एक शातिर के पास से 315 बोर का अवैध असलहा बरामद व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है | चोरी हुई मोटरसाइकिलों में एक अपाचे मोटर साइकिल संख्या यूपी 32 जेई 3295 व एक आर वन यामाहा मोटर साइकिल संख्या यूपी 32 केआर 4835 बरामद हुआ है| पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय अमन यादव उर्फ सत्यम पुत्र सुनील कुमार निवासी एसकेडी स्कूल के पीछे, ई ब्लाक राजाजीपुरम थाना टालकटोरा लखनऊ, ऋषभ सिंह पुत्र नकुल उर्फ संदीप सिंह निवासी थाना कासिमपुर जनपद हरदोई हाल पता स्कूटर इन्डिया के पीछे थाना सरोजनीनगर,शावेज खान पुत्र स्व फुरकान निवासी पुराना हैदरगंज थाना बाजरखाला लखनऊ के रूप में दिया है | शातिरों के
आपराधिक इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि शातिर ऋषभ पर थाना ठाकुरगंज मे हत्या का मुक़दमा दर्ज हैं और हत्या के आरोप में जेल जा चूका है। वहीँ अमन पर थाना टाल कटोरा मे लूट के तीन मुकदमे दर्ज है एवं शावेज पर थाना बाजारखाला मे आर्म्स एक्ट का मुक़दमा दर्ज है।