निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा वनदेवी में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
वनदेवी में वनदेवी पार्क के जीर्णोद्धार एवं गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य हेतु कार्यदाई संस्था पैकफेड नामित है।इस पूरी परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 552.74 लाख रुपए है, जिसके अंतर्गत गेस्ट हाउस निर्माण, बाउंड्री वाल, एवं वन देवी पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य कराए जाने हैं।
इस परियोजना के कार्य प्रारंभ की तिथि 5 नवंबर 2019 थी परंतु कुछ विवादों के चलते यह कार्य देरी से शुरू हो सका, जिसके पूर्ण होने की तिथि दिसंबर 2023 है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच भी अधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. से करवाई। निर्माण के दौरान मिट्टी भराई का कार्य भी चल रहा था, जिसके उठान के बारे में जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार से जानकारी लेते हुए इसका पूर्ण विवरण तहसीलदार सदर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वहां कार्य कर रहे मजदूरों के श्रम विभाग में पंजीकरण की स्थिति की भी जानकारी ली, साथ ही मजदूरों के पंजीकरण ना होने की स्थिति में श्रम विभाग में पंजीकृत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वहां पर कार्यरत मजदूरों के छोटे बच्चों को स्कूल में नामांकन हेतु संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क स्थापित कर उनका नामांकन कराने के निर्देश भी संबंधित ठेकेदार को दिये।
क्षतो की ढलाई एक समान ना होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को इसे ठीक करने को कहा, साथ ही शेष निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, डी.एफ.ओ. अधिशासी अभियंता पैकफेड, अधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. तहसीलदार सदर संजीव कुमार एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।