राष्ट्रीय रक्षा संस्थान के गौरवशाली पल के साक्षी बनने चले छात्र-जितेंद्र प्रताप सिंह
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित रक्षा प्रशिक्षण संस्थान वारियर्स डिफेंस एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का दल भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में विशेष आमंत्रण पर सहभागी बनने के लिए देहरादून रवाना हुआ। इस दल को राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विधिवत वाहन पूजन और फ्लैग-ऑफ कर सफल व सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वारियर्स डिफेंस एकेडमी के प्रबंध निदेशक गुलाब सिंह ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह यात्रा हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी और उन्हें सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”
विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ विजय घोष किया और सेना में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए प्रस्थान किया। छात्रों के चेहरों पर आईएमए पासिंग आउट परेड के गौरवशाली क्षणों का साक्षी बनने की खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था।
यह यात्रा विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित होने और भारतीय सेना के गौरवशाली परंपराओं को समझने का अवसर प्रदान करेगी।