दैनिक इन्डिया न्यूज,मऊ । माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिनय कुमार मिश्रा , मऊ के मार्गदर्शन में विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना में विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन कर आमजन-मानस को विधिक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
प्रतिभागी अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण ने जागरुकता शिविर के माध्यम से उपस्थित जनमानस को बच्चों में समग्र शारीरिक एवं मानसिक विकास व संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जन्म के उपरांत कुछ महीनों तक माॅ का दुग्धपान के कराये जाने से बच्चें एवं माॅ को होने वाले विभिन्न प्रकार संक्रामक बीमारी से बचाव एवं दूरगामी फायदे के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान दिनांक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों के सामन्जस्य पूर्वक सहज निस्तारण किये जाने व लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम,मऊ के द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं के साथ पारिवारिक वादों के प्री-लिटीगेशन स्तर पर निस्तारण किये जाने के वावत आवश्यक विधिक प्रक्रिया के सम्बन्ध में उपस्थितजन को जानकारी प्रदान कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा योग्य व्यक्यिो हेतु उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं के प्राप्ति के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा प्रदान की गयी।
2023-08-05