उदय राज, दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ: विदिशा ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिता का 13वां संस्करण विदिशा पार्क में संपन्न हुआ। अशोक और वंदना भार्गव द्वारा अपनी प्रिय बेटी विदिशा की स्मृति में स्थापित इस ट्रस्ट के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में दो आयु वर्ग – जूनियर (5 से 10 वर्ष) और सीनियर (11 से 16 वर्ष) – के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस वर्ष प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ हिस्सा लिया और सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को “मेरे सपनों का भारत” और “वीर योद्धा” जैसे शीर्षक दिए गए, जबकि सीनियर वर्ग के बच्चों ने “गौरव के क्षण” और “आधुनिक भारत” पर आधारित चित्र प्रस्तुत किए। दोनों ही श्रेणियों के बच्चों ने अपनी कलाकृतियों में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उत्साह और देशभक्ति की भावना को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विदिशा ट्रस्ट की निदेशक श्रीमती वंदना भार्गव ने कहा, “हम 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को अपने सपनों और इच्छाओं को उकेरने का अवसर प्रदान करते हुए अत्यंत हर्षित हैं। हमारा मिशन है कि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएं।”
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके साथ ही सभी बच्चों को गिफ्ट्स, टी-शर्ट, टोपी और बैज देकर सम्मानित किया गया।
विशेष: विदिशा भार्गव के दुखद निधन के बाद, वर्ष 2011 में श्री अशोक और श्रीमती वंदना भार्गव द्वारा स्थापित “विदिशा ट्रस्ट” एक सामाजिक वेलफेयर संस्था है, जो समाज में समरसता लाने हेतु विभिन्न प्रकार की सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों का संचालन कर रही है। ट्रस्ट का यह विश्वास है कि बच्चों को एक बेहतर और खुशहाल दुनिया प्रदान करना, उन्हें भविष्य में एक महान नागरिक बनने का अवसर देगा।