
बाराबंकी, दैनिक इंडिया न्यूज़। राम सनेही घाट स्थित विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुबोध कुमार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब उनके द्वारा मीटर रीडिंग स्टोर ब्राउटइन कर अपनी ही आईडी से मीटर पोस्ट करने और सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन के फर्जी हस्ताक्षर कर सीलिंग जारी करने की जानकारी सामने आई।
सूत्रों के अनुसार, सुबोध कुमार लगभग 15 वर्ष पूर्व जूनियर मीटर परीक्षण पद पर कार्यरत थे, जिसके बाद उन्हें प्रमोशन देकर अवर अभियंता विद्युत मीटर बना दिया गया। हाल ही में जब सहायक अभियंता मीटर को इस अनियमितता की जानकारी मिली और उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा, तो अवर अभियंता ने जवाब देने से इनकार कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें कोई भी पद से हटा नहीं सकता।
सहायक अभियंता मीटर ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी। जांच में सामने आया कि फर्जी हस्ताक्षर वाली सीलिंग मोहम्मद इलियास, निवासी गढ़ी कदीम, जैदपुर के नाम पर जारी की गई थी। इस तरह की अनियमितताओं के कई अन्य मामले भी विभाग के संज्ञान में आए हैं।
सूत्रों का मानना है कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई गई, तो और भी कई गड़बड़ियां उजागर हो सकती हैं। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस प्रकरण पर कार्रवाई करें और दोषियों के विरुद्ध उचित कदम उठाएं।