विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक

दैनिक इण्डिया न्यूज,मऊ । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेश्वर एवं अपर जनपद/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील-घोसी,जनपद मऊ के अंतर्गत विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील घोसी में विधिक जागरुकता शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं अधिवक्तागण द्वारा आम जनमानस को विषयगत, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के विधिक अधिकारों व संरक्षण संबंधी विधिक जानकारी एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के संरक्षण विधिक अधिकारों के बाबत जानकारी, और पर्यावरण संरक्षण हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। साथ ही साथ नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100 और नालसा पोर्टल के माध्यम से प्रदान किये जा रहे अनलाईन निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में विधिक जानकारी प्रदान कर जागरुक किया जाना है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *