
नवरात्र एवं दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।शारदीय नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने भारी पुलिस बल के साथ मधुबन क्षेत्र में पैदल रूट मार्च किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह और थाना प्रभारी राजीव सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मधुबन क्षेत्र में स्थापित सभी दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया। उन्होंने पंडालों के आसपास की व्यवस्थाओं को परखा और सड़क किनारे लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त कराने तथा ठेले-खोमचों से होने वाले अतिक्रमण को हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि त्योहारों की आड़ में अमन-चैन में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।