राजेंद्र त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई । जनपद हरदोई दिनांक 16/05/23 को हरदोई शाहाबाद विकास खंड के अंतर्गत शाहाबाद में जूनियर हाई स्कूल में “मिशन लाइफ” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रधान अध्यापक, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण, कैंपस की साफ-सफाई, वाद-विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के बारे में विस्तार से चर्चा की और छात्रों से दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने के बारे में संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को कपड़ों से बने थैले का प्रयोग करने, पॉलीथिन का उपयोग न करने, विद्युत उपकरणों को बंद रखने, भोज्य पदार्थों को व्यर्थ नहीं करने और जल का बुद्धिमान प्रयोग करने के बारे में सलाह दी।
कार्यक्रम का आयोजन रेंज अधिकारी आलोक शर्मा और ट्रेनी रेंज अधिकारी नीलम मौर्या के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वन दरोगा राजेंद्र कुमार, सुधा, दीपशिखा, कलीम वन रक्षक और अरुण कुमार पाठक भी मौजूद थे।