दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।वारियर्स डिफेंस एकेडमी के छात्र शिवेन्द्र सिंह ने यूपीएससी की संयुक्त रक्षा सेवा की परीक्षा मे ग्यारहवीं रैंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन करते हुए अपने गृह जनपद गोंडा का मस्तक गर्व से उँचा कर दिया।
उनके पिता अनिल सिंह ने अपने उद्गार प्रदर्शित करते हुए वारियर्स डिफेंस एकेडमी तथा समस्त फैकल्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिवेन्द्र की सफलता का श्रेय एकेडमी तथा पुत्र की लगन,समर्पण तथा लक्ष्य के प्रति एकाग्रता को दिया।
शिवेन्द्र सिंह का सम्मान मुख्य अतिथि स्वरूप मे राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न प्रदान कर किया।इस अवसर पर शिवेन्द्र सिंह के पिता का भी सम्मान अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ के साथ किआ गया। शिवेन्द्र सिंह ने एकेडमी के निदेशक गुलाब सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय सभी श्रेष्ठतम फैकल्टी सदस्यों को दिया तथा सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सफलता के गुर प्रदान किए। गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी ने भी शिवेन्द्र सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतीक चिह्न, मेडल तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी छात्रों को इनकी सफलता से प्रेरणा लेते हुए शुभकामनाए ज्ञापित की।