शीर्ष नेतृत्व नें यदि नहीं बदला फैसला तो भरत भैया लड़ेंगे जनता के हितों की लड़ाई

डी डी इंडिया न्यूज ब्यूरो

मधुबन , मऊ । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यदि अपना फैसला नहीं बदला तो अपने समर्थकों एवं मधुबन विधान सभा की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कोई ना कोई निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे । आगे उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को निर्णय के लिए मधुबन विधान सभा की जनता 17 फरवरी तक का समय निर्धारित कर रही है । उक्त बातें 353 मधुबन विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद भाजपा नेता भरत भैया ने अपने समर्थकों के जन सैलाब में मधुबन के पांती खेल के मैदान पर कही । आगे उन्होंने कहा कि जब 2009 में भाजपा में गिने चुने लोग हुआ करते थे उस दौर से बूथ से लेकर जनता की समस्याओं एवं मधुबन के विकास के मुद्दे को उठाने के साथ ही भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत करनें के लिए मैंने धन बल से लेकर जनता जन जन तक प्रयासरत रहा । जब 2012 में मेरा टिकट कटा तो 2022 के चुनाव का प्रलोभन दिया गया तब मैं पार्टी के दिशा निर्देशों को माना लेकिन पुनः एक बार ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने मधुबन विधान सभा से टिकट दिया है जिसे यहां की जनता जानती एवं पहचानती तक नहीं, भरत भैया के समर्थन में मण्डल अध्यक्ष आलोक मल्ल, संजय सिंह, मनोज गुप्ता , अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सुदामा निराला ,पिछड़ा वर्ग के जिला मंत्री बबलू ठठेरा, डा.आरएन सिंह आदि ने हजारों लोगों के उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए जन समर्थन एकत्र  किया । इस अवसर पर मधुबन विधान सभा के बूथ एवं मण्डल स्तर के कौशल चौहान, राधेश्याम सिंह, राजेश यादव सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *