
संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के संग सम्पन्न हुआ होली महोत्सव

लखनऊ। फाल्गुन की मस्तीभरी फाल्गुनी बयार के बीच श्रद्धानंद नगर – पूर्व भाग के स्वयंसेवकों ने डॉ. एस. सी. राय पार्क, महानगर विस्तार में उल्लासपूर्वक होलिकोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह तथा महासचिव हरेंद्र सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बौद्धिक सत्र रहा, जिसमें कमलेश जी ने होली के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार होली के उत्सव को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व बताया और इसे भारतीय संस्कृति की एक महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में रेखांकित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुई। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पारंपरिक रूप से गुलाब एवं गेंदे के फूलों की सुगंधित होली खेली और परस्पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रनिर्माण के लिए अपने संकल्प को दोहराया और समाज में एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने हर्षोल्लास से भाग लिया।