श्रीमदभागवत कथा हुआ शुभारंभ, निकली कलश यात्रा

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। कस्बा के शहीद चौक वार्ड नंबर 15 स्थित थाना के पीछे निकट देई स्थान पर शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा पुराण का शुभारंभ हुआ। इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर गंगा जल,आम्र पत्र व नारियल से सुसज्जित कलश, हवा में लहराते पताका व मुखारबिदु से फूटते जयकारे संग भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूरा क़स्बा भक्तिमय हो उठा। पहले दिन जल लेकर नंगे पांव निकले महिला-पुरुष से लेकर युवाओं-बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। नगर का भ्रमण करने के पश्चात आचार्य ने विधि विधान से पूजन कर घट स्थापना कराई। वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापित किया गया। कलशयात्रा सरस कथा वाचिका पूज्या शशि प्रभा जी, शरद व्यास जी, रितेश पाण्डेय, आशुतोष मिश्र,मनोज कुमार पाण्डेय, संजीव पाण्डेय,मारकंडे मिश्र के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा हवन कुंड से कस्बा होते हुए तहसील मुख्यालय स्थित देवी माँ मंदिर से गुजरने के बाद कथा पंडाल पर जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम आयोजक संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से उपस्थिति तक श्रोताओं को कराया जाएगा। 25 अप्रैल को श्रीराम रथ यात्रा एवं महावीर झंडा एवं 29 अप्रैल को हवन एवं पूर्णाहुति किया गया है। 29 अप्रैल को ही महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर शंकर मद्धेशिया,माधुरी मद्धेशिया,बृजेश जायसवाल, अनिल मिश्रा,अमित गुप्ता, संजय गुप्ता,पीयूष मद्धेशिया,बलवंत चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *