दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन। शनिवार को मधुबन तहसील सभागार में इस भीषणभरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में न्याय के लिए फरियादियों की भीड़ उमड़ी। एसडीएम अवधेश कुमार चौहान ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और न्याय का भरोसा दिलाया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 फरियादियों ने शिकायतें की। जहां मौके पर मात्र 10 ही शिकायतों का निस्तारण हो सका। जहां ज्यादातर मामले भू राजस्व,चकबंदी,विद्युत, जलभराव,राशन,जल निकासी आदि विभागों से संबंधित देखने व सुनने को मिली। वहीं एसडीएम ने अन्य शिकायतों को निष्पक्षता से शीघ्र निपटाने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए । सीओ अभय कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए पुलिसकर्मियों को कोतवाली व थानों में आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। भूमि प्रकरणों में टीम गठित कर मौके पर जांचकर मामलों को निस्तारण करने हेतु एसडीएम ने निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह, एसडीओ गिरीश चंद, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
2023-06-17