संगठन की विस्तृत संरचना हेतु साप्ताहिक मिलन वर्ग एक महत्वपूर्ण आयाम है – श्रीश देव पुजारी
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।
संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिये और समाज में जनजागृति लाने के लिये संस्कृतभारती अवधप्रान्त का आवासीय साप्ताहिक मेलन वर्ग का उद्घाटन चाँदगंज स्थित वारियर्स डिफेन्स अकादमी में श्री श्रीशदेव पुजारीअखिल भारतीय महामंत्री,श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यासअवधप्रान्त,श्री सुन्दर लाल उकिल प्रांत अध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल झा,क्षेत्रीय संयोजक ने सरस्वती माता के पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुआ । जिसमें अवध प्रान्त के जिलों से अनेक कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे । यह वर्ग कल दोपहर लगभग दो बजे समाप्त होगा ।
संगठन की विस्तृत संरचना हेतु साप्ताहिक मिलन वर्ग एक महत्वपूर्ण आयाम है यह बात कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के अखिल भारतीय महामन्त्री श्रीश देव पुजारी ने कही । उन्होंने भाषा और संगठन के उन्नयन और विकास के लिये सम्बोधित करते हुये कहा कि साप्ताहिक मिलन में जनसंख्या जितनी अधिक होगी उतना ही व्यापक विस्तार संगठन का होगा । हम लोगों को साप्ताहिक मिलन के द्वारा कार्यकर्ताओं का योजन करना होगा क्योंकि तभी वे अपने अपने क्षेत्र में संगठन के व्यापक विस्तार के लिये कार्य कर सकेंगे।
वर्ग में अवध प्रान्त के विभिन्न जनपदों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं समेत संगठन के क्षेत्र संयोजक डा॰ कन्हैयालाल झा, प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल, न्यास अध्यक्ष जे पी सिंह और वारियर्स डिफेन्स अकादमी के प्रबन्धक गुलाब सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रान्त मन्त्री डा॰ अनिल ने और अतिथियों का परिचय प्रान्त सह मंत्री डा॰ रत्नेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया ।