संस्कृतभारती अवध प्रान्त का सात दिवसीय आवासीय वर्ग शिवयोग पीठ आश्रम, बाराबंकी मे आयोजित- जे पी सिंह अध्यक्ष

आज प्रातः पूर्व निर्धारित समयानुसार आदरणीय ब्रजेश पाठक उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से उनके निवास मे श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त की भेंट हुई। श्री जे पी सिंह जी ने संस्कृतभारती की गतिविधियों से माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी को अवगत कराते हुए 5 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक चलने वाले आवासीय प्रबोधन वर्ग सम्मेलन मे, जोकि शिवयोग पीठ आश्रम, आवास विकास कालोनी,बाराबंकी मे होना सुनिश्चित हुआ है,मे मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। आदरणीय उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रबोधन वर्ग को संस्कृत भाषा के उन्नयन व प्रशिक्षणार्थियों को सहर्ष अपने भावों से अभिसिंचित करने हेतू स्वीकृत प्रदान कर संस्कृत भाषा के प्रति अपना समर्पण भाव प्रदर्शित किआ। इस सात दिवसीय आवासीय प्रबोधन वर्ग शिविर मे अवध प्रांत के 15 जिलों से विभिन्न आयुवर्ग के संस्कृत अनुरागी छात्र-छात्राएं सहभागिता कर संस्कृत को जन जन तक विस्तार कर उनमे प्राचीन संस्कृत साहित्य, वेद, पुराण, गीता,रामायण के प्रति अनुराग पैदा करने मे सफल हों। आवासीय शिविर समापन दिवस 11जनवरी 2023 को श्री स्वतंत्र देव सिंह जी,जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपनी उर्जावान उपस्थिति से छात्र-छात्राओं को अपने बहुमूल्य विचारों से आलोकित करने की सहमति प्रदान की है। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी उप मुख्य मंत्री व श्री स्वतंत्र देव सिंह जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सहयोग व संस्कृत भाषा विकास मे उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *