
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।विगत 30 अप्रैल, 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्कृतभारती के अखिल भारतीय सम्पर्कप्रमुख ने अपने लखनऊ प्रवास के मध्य पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निदेशक,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान श्रीश्देव पुजारी ने संस्कृत भाषा शिक्षण प्रशिक्षण व व्यवसायिक उपयोग के लिए विमर्ष किया। इस अवसर पर उनके साथ संस्कृतभारती अवध प्रांत के अध्यक्ष शोभन लाल उकील, एवं संस्कृतभारतीन्यास अवध प्रांत के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। इस भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल जी ने भी सहभागिता की।
उत्तर प्रदेश में डाइट में संस्कृत प्रशिक्षण हेतु कोई भी पद स्वीकृत नहीं है, इस विषय पर विस्तृत विमर्श हुआ तथा निर्णय हुआ कि इस संबंध में शासन को पत्रावली भेजी जाए जिससे कि संस्कृत विद्यालयों में प्रशिक्षित संस्कृत अध्यापकों की नियुक्ति हो सके। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के माध्यम से एक विशेष डिप्लोमा पाठ्यक्रम संगणक / कंप्यूटर पर भी शुरू किया जाये । वर्तमान परिदृश्य मे कम्प्यूटर की उपयोगिता दैनिक जीवन में व शिक्षण प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण है अतः उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद अपने पूर्व घोषित चार डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ एक नवीन डिप्लोमा पाठ्यक्रम संग्ड़कोंके लिए भी प्रारम्भ करे।
उभय पक्ष के उत्तम विमर्श के लिये जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास ने धन्यवाद देते हुए संस्कृत भाषा उन्नयन प्रशिक्षण के लिए आज की गोष्ठी के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।