दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। संस्कृतभारती अवधप्रान्त के सम्पर्क प्रमुख जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट की। इस भेंट का उद्देश्य संस्कृत सम्पर्क सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री जी को संस्कृतभारती की गतिविधियों से अवगत कराना था। संस्कृत सप्ताह 16 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
दयाशंकर सिंह ने संस्कृत के विकास और इसे समाज में व्यापक रूप से फैलाने के लिए संस्कृतभारती अवधप्रान्त के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्कृत देवभाषा होने के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से सबसे समृद्ध भाषा है। इसका विकास भारत को विश्व गुरू के पद पर स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्री दयाशंकर सिंह से अनुरोध किया कि भाषा उन्नयन और प्रचार-प्रसार के लिए परिवहन निगम की सभी बसों में संस्कृत भाषा के मंत्रों को लिखा जाए ताकि संस्कृत जन-जन तक पहुंच सके। इस पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने सकारात्मक भाव से सहमति व्यक्त की और संस्कृत मंत्रों को परिवहन विभाग की बसों और कार्यालयों में लिखवाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी। उन्होंने संस्कृतभारती को सरल, लोकोपयोगी मंत्रों का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया और इस प्रयास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में, दोनों पक्षों ने इस भेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।