सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर माननीय मंत्री जी ने की प्रेस वार्ता

भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त : मा0 मंत्री

दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्यक्रमों उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता संपन्न हुई। वार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी ने बताया कि सरकार के 100 दिन के निर्धारित कार्यक्रमों के लक्ष्य को लगभग सभी विभागों ने पूर्ण किए हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।नौकरियों में भर्तियों में भेदभाव को समाप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश से संगठित अपराध का खात्मा हो चुका है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ ही अन्य कई जिलों में भी हवाई अड्डे तैयार किए गए हैं। उन्होंने जनपद के किसानों से सामान्य खेती के अलावा व्यवसायिक खेती पर भी जोर देने की अपील की, जिससे जनपद के किसानों को आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि हर विकासखंड में एक मॉडल गांव बनाया जाएगा, जहां पर उद्यान विभाग अपनी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। जनपद मऊ की पुलिस द्वारा लूट के एक मामले को मात्र 4 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने एवं लूट के माल के बरामदगी पर जनपद पुलिस की तारीफ करते हुए, उन्होंने इस टीम के सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एक मजबूत राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी समस्याएं हैं उसका यथा शीघ्र निस्तारण हो जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों के भी सहजता से जवाब दिए।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *