06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 08 अवैध असलहा (06 तमंचा व 02 पिस्टल) तथा जिंदा/खोखा कारतूस बरामद-
वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इण्डिया न्यूज
मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 10.02.2022 को रात्रि थाना रानीपुर पुलिस व एसओजी टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे के नीचे खिरिया गोकुलपुरा अन्डर पास के पास से पुलिस मुठभेड में 06 शातिर अपराधियों के कब्जे से 06 अवैध तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 9 एमएम, एक पिस्टल 32 बोर व चार जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 9 एमएम व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे उक्त अपराधियों का नाम पंकज दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे निवासी बकरी थाना रानीपुर, अमित सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर, सुहैल अहमद पुत्र स्व0 सरवर निवासी कस्बा फरीदपुर थाना मुहम्मदाबाद, अभिषेक द्विवेदी उर्फ अश्वनी द्विवेदी निवासी रानीपुर थाना रानीपुर, महाबीर चौबे पुत्र रामप्रवेश चौबे निवासी बरवां थाना रानीपुर, आकाश सिंह उर्फ लालू निवासी कप्तान सिंह निवासी खिरीया थाना रानीपुर बताया गया।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/22 धारा 34,307 भादवि0 तथा बरामद अवैध तमंचा/पिस्टल के सम्बन्ध में सम्बन्धित अभियोगों में धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. पंकज दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे निवासी बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ।
2. अमित सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
3. सुहैल अहमद पुत्र स्व0 सरवर निवासी कस्बा फरीदपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।
4. अभिषेक द्विवेदी उर्फ अश्वनी द्विवेदी निवासी रानीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
5. महाबीर चौबे पुत्र रामप्रवेश चौबे निवासी बरवां थाना रानीपुर जनपद मऊ।
6. आकाश सिंह उर्फ लालू निवासी कप्तान सिंह निवासी खिरीया थाना रानीपुर जनपद मऊ।
बरामदगी-
1. 06 अवैध तमंचा 315 बोर।
2. एक पिस्टल 9 एमएम।
3. एक पिस्टल 32 बोर।
4. चार जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर।
5. 02 जिंदा कारतूस 9 एमएम व एक जिंदा कारतूस 32 बोर।
गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर बृजमोहन सरोज, हे0का0 मोहन लाल यादव, का0 विनोद यादव, का0 डब्लू सिंह, का0चा0 रमेश राय थाना रानीपुर।
एसओजी प्रभारी निरीक्षक आनन्द सिंह, हे0का0 मनोज यादव, हे0का0 जवाहर लाल, का0 संजीव सिंह, का0 कमेलश ठाकुर, का0 निरज चौधरी एसओजी टीम मऊ व आरक्षी बृजेश मौर्या सर्विलांस सेल।