
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,वाराणसी।रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05579/05580 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
05577/05578 गरीब रथ विशेष गाड़ी का संचालन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।
अब 05579/05580 गाड़ी गरीब रथ के मार्ग, ठहराव एवं समय के अनुसार ही संचालित की जाएगी।
नया संचालन कार्यक्रम:
05579 सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनल:
21 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (बृहस्पतिवार और शनिवार को छोड़कर)
05580 आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा:
23 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (शनिवार और सोमवार को छोड़कर)
कोच संरचना:
जेनरेटर सह लगेज यान – 02 कोच
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी – 18 कोच
कुल कोच: 20
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने स्टेशन पर समय सारिणी की पुष्टि अवश्य कर लें।