सहारा हॉस्पिटल में दो दिवसीय आईवीएफ शिविर का समापन

उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज

-शिविर में भाग लेने आए कई जनपदों से आए दम्पति

-शिविर में पंजीकरण करवाने पर मिला विशेष छूट का लाभ

लखनऊ :

सहारा हॉस्पिटल गोमती नगर में दो दिवसीय नि:शुल्क आईवीएफ शिविर मंगलवार से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया, इसमें प्रदेश के कई जनपदों से आए दम्पतियों ने अपना पंजीकरण कराया। यह शिविर प्रात: नौ बजे से सायं चार बजे तक लगाया गया।

सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर श्री अनिल विक्रम सिंह जी एवं सहारा हॉस्पिटल के डायेक्टर मेडिकल हेल्थ डा. मजहर हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप जलाकर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी ने बताया कि हमारे माननीय अभिभावक ‘सहाराश्री” जी की प्रेरणा से विश्वस्तरीय सेवाएं सहारा हॉस्पिटल में दी जा रही है।

चिकित्सा के हर क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दी जाएं, इसी उद्देश्य से आईवीएफ लैब द्वारा भी उत्कृष्ट सेवाएं दी जा रही है। सहारा हॉस्पिटल की आई वी एफ एक्सपर्ट डॉक्टर ऋचा गंगवार ने बताया कि वैसे तो आईवीएफ की एक साइकिल की सफलता दर लगभग 35 से 40 प्रतिशत तक रहती है, क्योंकि सहारा आईवीएफ सेन्टर की लैब विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है तथा यहां अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेंड आईवीएफ एक्सपर्ट द्वारा आधुनिक पद्धति से उपचार उपलब्ध करवाया जाता है, इसलिए अच्छे सेंटर का चयन करने से यह सफलता दर 80 प्रतिशत तक तक हो सकती है। इसके साथ ही मरीजों का इलाज गोपनीयता की सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाता है।

साथ ही आईवीएफ विशेषज्ञ डा. गंगवार ने बताया कि शिविर में पंजीकरण कराने वालों को मुफ्त परामर्श, अल्ट्रासाउण्ड और सीमेन एनॉलिसिस की जांच की सुविधा दी गयी । इसके साथ ही आईवीएफ पैकेज में 51 हजार तक की छूट का लाभ भी मिला। उन्होंने बताया कि शिविर में लखनऊ ही नहीं बल्कि बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, बनारस, सीतापुर समेत अन्य कई जनपदों से दम्पत्ति आये और शिविर का लाभ उठाया।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रोमिल सेठ ने बताया कि इच्छुक लोग आई वी एफ संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नम्बर 0522-6780001/00002, 6782146 एवं मोबाइल नंबर 7379778827 से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *