सहारा हॉस्पिटल में मरीज के पैंक्रियाज कैंसर की चुनौतीपूर्ण सर्जरी में मिली सफलता

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ

लखनऊ : बीते कुछ दिनों पहले कई अस्पतालों में संतोष जनक इलाज न मिलने से मायूस एक गंभीर रोगी को गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में कारगर इलाज मिला। गैस्ट्रो सर्जन डा. अजय यादव ने उसके गाल ब्लैडर कैंसर की चुनौतीपूर्ण सर्जरी कर सफलता पाया।

बिस्तार

डॉक्टर ने मरीज का अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई एवम बायोप्सी भी करवाई। जांच में एक नस में गांठ का पता चला। डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि उसे गाल ब्लैडर का कैंसर है और सर्जरी करके ठीक किया जा सकता है पर मरीज को भरोसा नहीं हुआ मरीज कई हॉस्पिटलों का चक्कर लगाया कभी सरकारी कभी प्राइवेट इतना ही नही मुम्बई तक चक्कर लगाया लेकिन कहीं भी रोगी की गंभीरता को देखते हुए किसी हास्पिटल मरीज को लेने से मना किया मेरी हतोत्साहित होकर वापस सहारा हास्पिटल आगया।

सहारा हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अजय यादव ने परामर्श देते हुए बताया कि मरीज का प्रोटीन लेवल बहुत कम होने के साथ साथ गुर्दा रोग, रक्तचाप साथ हृदय रोग पीड़ित हैं। ऐसी हालत में उसका आपरेशन करना काफी जोखिम भरा हुआ था, इसके बावजूद भी डॉ. अजय यादव ने सर्जरी करने का दृढ़ निर्णय लिया, और लगभग साढ़े आठ घंटे तक सर्जरी चली फलस्वरूप सर्जरी में सफलता मिली। कुछ दिनों बाद मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली और सभी रिपोर्ट सामान्य आयीं।बेहतर उपचार मिलने पर मरीज और उसके परिजनों ने डाक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक “सहाराश्री” ने मरीजों की सुविधा व जटिल से जटिल सर्जरी के इलाज हेतु विश्वस्तरीय हॉस्पिटल निर्मित करवाया है जहां पर अत्याधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञों की अनुभवी टीम उचित मूल्य पर निरंतर चिकित्सा उपलब्ध हो रही है।

श्री सिंह ने बताया कि हमारे डाक्टरों की टीम हर चुनौती व जटिलताओं से निपटने के लिए निरंतर तत्पर है और उचित इलाज देकर सहारा हॉस्पिटल नये आयाम स्थापित कर रहा है। यह सर्जरी की सफलता हमारे सेवा भाव का प्रतिफल है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *