धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन। नगर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसको लेकर नगर पंचायत के लिपिक आशीष कुमार एवं कर्मचारी बृजेश गुप्ता ,सत्येंद्र मौर्य ,दुर्गेश कुमार ,अंकित सिंह, अनूप गुप्ता, नीतीश पांडेय ने संज्ञान में लेते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया एवं स्थानीय लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई। सच पूछिए तो सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में प्रशासन एवं दुकानदारों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रही है। प्रशासन जांच करके निकल जाती है। पीछे से फिर दुकानदार धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करते रहते हैं। जिससे जिम्मेदार सब कुछ देखते हुए चुप्पी साध लेते हैं।