सुषमा खरकवाल लखनऊ को सुंदर, स्वस्थ, स्वच्छ बनाने को संकल्पित: जितेन्द्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़, 24 जुलाई 2024, लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुषमा खरकवाल और राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह के बीच औपचारिक शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन, और सड़कों की मरम्मत पर गहन चर्चा की गई।

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नालों से निकले अपशिष्ट को तत्काल हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत और पुनर्निर्माण की भी मांग की। महापौर सुषमा खरकवाल ने इन मुद्दों पर सहमति जताई और कहा कि नगर निगम इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।

महापौर ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कर संग्रह ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिससे नगर निगम को वित्तीय अनुशासन के साथ लंबित बीजक देयों का निपटारा करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि पूरा नगर निगम एक टीम की तरह कार्य कर रहा है, जिसका उद्देश्य लखनऊ को राष्ट्रीय मानचित्र में सर्वोच्च स्थान दिलाना है।

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने महापौर के प्रयासों की सराहना की और लखनऊवासियों से नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने घरों से निकलने वाले कचरे का सही निस्तारण करना चाहिए और इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक वृक्ष अपने घर के सामने या पास में लगाना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि शहर की हरियाली और सुंदरता भी बढ़ेगी।

महापौर सुषमा खरकवाल ने भी व्यापक वृक्षारोपण की अपील की और राष्ट्रीय सनातन महासंघ से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *